राज गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय बीकानेर में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराया गया, राष्ट्रीय गान के बाद तिरंगा वाहन रैली निकाली गई जिसको कमांडेन्ट प्रदीप कुमार सेठी ने झंडी दिखाकर रवाना किया रैली के साथ कम्पनी कमांडर वीर सिंह गिल, जगदीश चन्द्र तिवारी, प्लाटून कमांडर ओम प्रकाश सिंह शेखावत, महावीर प्रसाद आदि कि मौजूदगी में कार्यालय से रवाना हो कर गोरमेंट प्रेस के आगे से राजकीय उच्च बालिका विद्यालय, फोर्ट डिस्पेंसरी के आगे से जुनागढ़ आगे से पब्लिक पार्क कलेक्टर कार्यालय से सर्किट हाउस के आगे से होते हुए संभागीय आयुक्त कार्यालय होते हुए राजकीय सादुल छात्रावास से होकर गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय पहुंची जो संदेश दिया कि आजादी पर्व है इस मे उपस्थित रहे वरिष्ठ लेखा सहायक लाल खां, कनिष्ठ लेखा सहायक सुनील महिला आरक्षी पुजा साध, सुनिता भाखर, मंजु रणवा आदि