राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के कलाम सभागार में एनसीसी ए प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

Spread the love

पीएम श्री राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनसीसी ए सर्टिफिकेट और रैंक सेरेमनी आयोजित
राजकीय सादुल उच्च माध्यमिक विद्यालय के कलाम सभागार में एनसीसी “ए “प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।कार्यक्रम का आरंभ सरस्वती पूजन से किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमान अधिकारी कर्नल जोनी थॉमस का स्वागत विद्यालय के प्रध्नाचार्य श्री यशपाल पंवार द्वारा माल्यार्पण और हरियाली के प्रतीक पौधा भेट करके की गई।कार्यक्रम में कैडेट्स को ए प्रमाण पत्र वितरित किए गए।कैडेट्स को सार्जेंट कॉरपोरल और लेंस कॉरपोरल रैंक लगाए गए।गत प्रशिक्षण सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कार दिए गए।बेस्ट कैडेट और बेस्ट ड्रिल का पुरस्कार दिया गया।एनसीसी अधिकारी कीर्ति बंसल द्वारा गत वर्ष की गतिविधियों और आगामी सत्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया।कर्नल जोनी थॉमस ने अपने उद्बोधन में समय प्रबंधन और अनुशान को सफलता की कुंजी कहा।श्री यशपाल पंवार द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापन किया गया और कैडेट्स को कार्य में निपुणता हासिल करने को कहा गया।श्री सुभाष जोशी द्वारा मंच संचालन किया गया