हरियाली तीज पर गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र व सीमा गृह रक्षा दल कार्यालय में किया पौधारोपण
प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए : कमांडेन्ट प्रदीप सेठी
पौधारोपण के बाद उसकी नियमित देखभाल भी जरूरी : कमांडेंट अरुण सिंह भाटी
बीकानेर। राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर कमांडेन्ट प्रदीप सेठी व सीमा गृह रक्षा दल के कमांडेंट अरुण सिंह भाटी के निर्देश अनुसार बुधवार को एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज पर दोनों गृहरक्षा कार्यालयों में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में कम्पनी कमांडर वीर सिंह गिल, जगदीश तिवारी, प्लाटून कमांडर ओम प्रकाश सिंह, महावीर प्रसाद, मुख्य आरक्षी गोरी शंकर स्वामी, आरक्षी सुनिता भाखर, आरक्षी पुजा साध, वरिष्ठ लेखा अधिकारी लाल खां, साहयक लेखा अधिकारी सुनील, एचपीसी किसन गोपाल, राघा किशन, एचसीसी योगेन्द्र सिंह, एचसीसी, अविनाश आचार्य, एचसीसी ऋषिराज आचार्य, राजेन्द्र रत्नू, डूंगर सिंह एवं समस्त स्वयं सेवकों ने गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय में पौधारोपण किया। इस अवसर पर गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कमांडेन्ट प्रदीप सेठी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। सेठी ने कहा कि पर्यावरण को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है। सेठी ने जवानों को पौधारोपण के पश्चात उनकी सार संभाल के लिए संकल्प दिलाया। वहीं सीमा गृह रक्षा दल के कमांडेंट अरुण सिंह भाटी ने कहा की केवल पौधा लगाना ही प्रयाप्त नहीं है। पेड़ बनने तक उसकी नियमित देखभाल भी जरूरी है।
कार्यक्रम में दोनों कार्यालयों में विभिन्न तरह के सैकड़ों पौधे लगाए गए व जवानों को अपने घर में पौधे लगाने के लिए पौधे दिये गए।