आज राजस्थान मुख्यमंत्री की मुहिम में हरियाली तीज और हरियालो राजस्थान के तहत एक पेड़ मां के नाम से पौधे लगाए गए नगर निगम भंडार में जिसमें भंडार सहायक प्रशासनिक अधिकारी किशन गोपाल पुरोहित, अधिशासी अभियन्ता (यांत्रिक)गोपाल मुंडे एवं स्टाफ श्याम सर्वटा, जगदीश प्रसाद ,पारस तेजी, मेघराज पंवार घनश्याम उर्फ पप्पू, गोरी शंकर, आदि उपस्थित रहे और छायादार, फलदार पौधे लगाए