सहारा सामाजिक सरोकार संस्था द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ नोखा रोड शिवा बस्ती गंगा शहर में श्रीमान महावीर जी रांका पूर्व अध्यक्ष नगर विकास न्यास बीकानेर द्वारा किया गया आज के सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में दो प्रशिक्षण केदो का शुभारंभ किया गया जिसमें 60 महिलाओं के ने भाग लिया तथा इन महिलाओं को 3 महीने तक सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बनाकर अपना स्वरोजगार कर सके आज के कार्यक्रम में श्रीमान ओम जी नायक पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा व गंगा शहर मंडल अध्यक्ष जेठमल जी नाहटा महिला मोर्चा मंत्री सरिता जी नाहटा की गरिमामय उपस्थित रही आज के इस कार्यक्रम में श्रीमान महावीर जी रांका द्वारा दोनों से प्रशिक्षिण केदो में पांच-पांच सिलाई मशीन देने की घोषणा की गई सहारा सामाजिक सरोकार संस्थापक की अध्यक्ष सुनीता हटीला संस्था ने सभी अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया श्रीमान महावीर जी लंका जी का हार्दिक स्वागत आभार किया एवं साथ ही महावीर जी रांका को सफा सोल माला पहनकर संस्था द्वारा स्वागत किया गया सहारा सामाजिक संस्था का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को सरकार की योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचा है