अंगदान जागरूकता पखवाडा (राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय, स.प.आ.म, बीकानेर हल्दीराम हार्ट हॉस्पीटल में राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्टेट आर्गन एवं टिशू ट्रांसप्लान्ट व राष्ट्रीय अंगदान पखवाडा के तहत आमजन को जागरूक करने का प्रोग्राम किया गया। इसमें हृदय रोग के विभागाध्यक्ष डॉ. पिन्टू नाहटा ने हार्ट ट्रांसप्लान्ट कार्यक्रम व आम जन को ज्यादा से ज्यादा अंगदान की महता पर प्रकाश डाला व डॉ. देवेन्द्र अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज में पूर्व में संचालित आंख प्रत्यारोपण पर बताया व भविष्य में शुरू होने वाली हार्ट प्रत्यारोपण, लीवर एवं किडनी प्रत्यारोपण की जानकारी को आमजन को बताया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री घनश्याम जांगिड़ भी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम का संचालन श्री डूंगर राम जाम, दिवेश हटिला, राकेश कुमार व सुमन पूनिया ने किया। इस कार्यक्रम में बी.एस.सी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष (बैच 10) के विद्यार्थियों ने पोस्टर, रंगोली, नाटक व श्लोगन के माध्यम से आमजन को अंगदान के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में हार्ट हॉस्पीटल मैटर्न जावेद उर रहमान, श्री प्रेम गोस्वामी, विजेन्द्र पूनिया ने सक्रिय सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में नर्सिंग महाविद्यालय के समस्त फैकल्टी व विद्यार्थी व हार्ट हॉस्पीटल के वार्ड इन्चार्ज नर्सिंग ऑफिसर व समस्त स्टाफ उपस्थित था। वहां उपस्थित लोगो ने भी इस कार्यक्रम को सराहा। यह कार्यक्रम लोगो में अंगदान के प्रति जागरूकता व विश्वास के साथ शपथ ली।