“कभी अलविदा ना कहना” म्यूजिकल कार्यक्रम कल शाम ,
किशोर दा की 95 वीं जयंती के अवसर पर
बीकानेर। सुमधुर गीतों और हास्य अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले सुप्रसिद्घ गायक स्व. किशोर कुमार की 95 वीं जयंती पर कल 4 चार अगस्त रविवार की शाम को गोपेश्वर बस्ती रोड़ स्थित
पार्थ दिवाकर भवन के हॉल में “कभी अलविदा ना कहना ” म्यूजिकल कार्यक्रम रविवार की शाम को 5 बजें से आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के संयुक्त आयोजकों जिनमें दिनेश दिवाकर, सुशील यादव, सुनील दत्त नागल एवं मेघराज नागल ने आज शनिवार को बताया कि पहले संगीत प्रेमियों द्वारा केक काटा जाएगा उसके बाद किशोर दा के मशहूर गीतों को गाकर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि देंगे। इस अवसर पर उनके प्रशंसकों एवं कलाकारों के द्वारा संयुक्त रूप से ‘कभी अलविदा ना कहना…’ गीत गाकर उन्हें याद किया जायेगा।