



सयुक्त वाल्मीकि संघर्ष समिति द्वारा नगर निगम सफाई कर्मचारीयों ने एक सप्ताह पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नगर निगम सफाई कर्मचारी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लोगों को भर्ती में लिए जाने का सरकार से निवेदन किया था और पहले नगर निगम भर्ती में लगे सफाई कर्मचारी को सफाई व्यवस्था में लगाने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए थे लेकिन अब तक वाल्मीकि समाज के लोगों सफाई करते हैं पुरे प्रदेश में संयुक्त वाल्मीकि संघर्ष समिति द्वारा अह्वान पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं इस क्रम में 1 एक अगस्त को नगर निगम सफाई कर्मचारीयों ने कोटगेट से पैदल चलकर संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें शिवलाल तेजी, गणेश चन्देलिया, गजराज चांवरिया, रतनलाल, विनोद चांवरिया,थानमल, मुकेश पंडित, जगदीश पंवार, सुखदेव धवल,ईश्वर चंद जावा, सुनील जावा,राम प्रसाद, पार्षद नन्द लाल जावा, राहुल जादूसंगत, ओम प्रकाश लोहिया, सुनील चांवरिया, राहुल तेजी,राम प्रताप,भरत,आदि की मौजूद में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया और प्रदर्शन किया गया

