राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) ने प्रधानाचार्य जोशी का स्वागत अभिनंदन किया

Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) ने प्रधानाचार्य जोशी का स्वागत अभिनंदन किया
मावली क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलिचड़ा में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा में अतिरिक्त प्रधानाचार्य सुनील कुमार जोशी के द्वारा नव पद भार ग्रहण करने पर कुमकुम से तिलक मेवाड़ी पगड़ी ओपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया इस दौरान उदयलाल सालवी फतेह लाल यादव लहरीलाल जाट सुनीता मीणा लीला खटीक काजल श्रीमाली रक्षा वर्मा राहुल नुवाल चंद्र लूनिया राजेश कुमार सालवी कालू सिंह राजपूत जोली कुमारी चौधरी सुनील कुमार अटल कुंजबिहारी गूजर एवं विद्यालय परिवार उपस्थित रहा