“महामंडलेश्वर स्वामी भजनानंद गिरी जी महाराज का सप्तम निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा “

Spread the love

“महामंडलेश्वर स्वामी भजनानंद गिरी जी महाराज का सप्तम निर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा ”

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्मलीन अनंत श्री विभूषित महामण्डलेश्वर स्वामी श्री भजनानंद गिरी जी महाराज का सातवां निर्वाण दिवस श्री श्री १००८ स्वामी श्री कर्मानंद गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री पंचदश नाम जूना अखाड़ा संन्यास आश्रम घांटा – करीरिया निवाई पर मनाया जा रहा है, जिसमे दिनांक – 30 जुलाई 2024 को सांय ध्वज पूजन व सम्पूर्ण रात्रि सत्संग तथा 31 जुलाई 2024 एकादशी बुधवार को श्री गुरु चरण पूजन व महाआरती होगी उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे।
निर्वाण दिवस का संपूर्ण आयोजन समाजसेवी सीताराम पोसवाल द्वारा किया जा रहा है