बालिका छात्रावास झालामंड जोधपुर मे रुम हेतु सहयोग राशि गुणपाल परिवार द्वारा दी गई

Spread the love

निर्मणाधीन बालिका छात्रावास के सहयोग अभियान के तहत श्री सतीश जी गुणपाल सुपुत्र श्री कन्हैया लाल जी गुणपाल शोभावतो की ढाणी के वहाँ जाना हुआ श्री सतीश जी गुणपाल ने बालिका छात्रावास झालामंड मे रुम के पेटे 2.5 लाख रुपये की राशि का चैक प्रदान किया गया तथा पूर्व मे भी 2.5 लाख रु का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया था इस प्रकार कुल 5 पांच लाख रुपये का आर्थिक करने पर मेघवाल परिषद जोधपुर गुणपाल परिवार हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रस्तुत करती हैं। इस अवसर पर के.आर मेघवाल अध्यक्ष राज मेघवाल परिषद,धाराराम परिहार कोषाध्यक्ष, गोपाराम जी मेघवाल,गोपाराम जी गुणपाल, नेमिचंद जी गुणपाल, लूणाराम जी,धनजी गुणपाल आदि लोग उपस्थित रहे।