निर्माणाधीन डॉ अम्बेडकर छात्रावास एक कमरे की घोषणा सहयोग राशि संस्था को समर्पित कर दी नत्थूराम पन्नू ने

Spread the love

श्रीमान नत्थूराम जी पन्नू (Rtd. Manager, SBI) का बहुत बहुत साधुवाद*

🏢 डॉ.अंबेडकर छात्रावास, बीकानेर.🏢

*निर्माणाधीन डॉ. अंबेडकर छात्रावास बीकानेर के लिए *श्री नत्थूराम जी पन्नू ने 5,00,000₹ की लागत से सुसज्जित व सुविधाओं सहित एक कमरा बनाने की घोषणा की थी,, आपने अपनी 5 लाख रुपये की दान राशि संस्था को समर्पित कर दी है।*

हमें आपकी दानपारमीता पर नाज है कि जरूरतमन्द विद्यार्थियों का भविष्य बनाने के लिए आपका एवं आपके परिवारजनों का यह सहयोग समाज को मजबूत बनाता चला जायेगा।
आपका व आपके परिवारजनों का बहुत-बहुत साधुवाद।
🙏🏻—: *अनुसूचित जाति, जनजाति मानव कल्याण संस्थान, बीकानेर* 🙏🏻

👍👍🙏 Biban 🙏🏻✌️✌️😊