स्व, रेखाराम पन्नू की याद में वृक्षा रोपण किया गया राम चन्द्र,जनक राज द्वारा

Spread the love

दिनांक 28 जुलाई 2024 को रेखाराम पन्नू के निर्वाण को आज 5 माह पूर्ण हो गए उनके पुत्र रामचंद्र व जनक राज द्वारा उनकी याद में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर पुणे महाराष्ट्र से पधारे भन्ते धम्मधर जी व रामदेव पन्नू, रविदास बौद्ध, ऊदाराम, बाबूलाल, पूनम चंद, भंवर, अशोक पन्नू आदि के हाथों वृक्षारोपण किया, तथा रेखा राम जी पन्नू को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।