मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग (DIMHANS) पी.बी.एम. चिकित्सालय बीकानेर में बैंक ऑफ बड़ौदा, शाखा सादुलगंज के सौजन्य से, विभाग को चार थ्री,सीटर चेयर सप्रेम भेंट की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मानसिक रोग एंव नशामुक्ति विभाग के विभागाध्यक्ष व आचार्य डॉ० हरफूल सिंह, आचार्य डॉ० श्रीगोपाल गोयल ने प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर डॉ० गुंजन सोनी, वित्तिय सलाहाकार श्रीमती मीना सोनगरा, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार, चीफ ‘मेनेजर श्री कमलेश कुमार सॉखला को पुष्प भेंट कर किया। इस उपलक्ष्य पर प्रधानाचार्य एंव नियंत्रक, सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ० गुंजन सोनी व मंच पर उपस्थित सभी अतिथिगणों के कर कमलों से चार श्री सीटर चेयर मानसिक रोग एन नशामुक्ति विभाग के व्यसन उपचार केन्द्र को सुपुर्द की गई। इस शुभ अवसर पर मानसिक रोग एंव नशामुक्ति विभाग के विभागाध्यक्ष व आचार्य डॉ० हरफूल सिंह ने सभी माननीय बैंक अधिकारियों का इस सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट किया तथा भविष्य में इसी प्रकार की सहायता के लिए मंगल कामना के साथ कार्यकम का समापन किया। इस कार्यक्रम में विभाग के समस्त चिकित्सक, समस्त रेजिडेन्ट व समस्त नर्सिंग ऑफिसर व कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ० हरफूल सिंह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष
मानसिक रोग विभाग स.प. आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं, सम्बद्ध पी.बी.एम. चिकित्सालय, बीकानेर।