प्रेम जल सेवा समिति इस वर्ष भी रामदेवरा पदयात्रियों के लिए लगाएगा विशाल भंडारा भोजन, चाय-नाश्ता व मेडिकल की सेवा समिति शिविर के लिए लगाएगी विशाल डोम, व्यवस्थाओं पर की चर्चा

Spread the love

प्रेम जल सेवा समिति इस वर्ष भी रामदेवरा पदयात्रियों के लिए लगाएगा विशाल भंडारा

भोजन, चाय-नाश्ता व मेडिकल की सेवा
समिति शिविर के लिए लगाएगी विशाल डोम, व्यवस्थाओं पर की चर्चा
बीकानेर। प्रेम जल सेवा समिति की ओर से भादवा माह में रामदेवरा जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा हेतु मार्ग में सेवा शिविर लगाया जायेगा। सेवा शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को श्रीरामसर में समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार हाटिला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवा माह में रामदेवरा जाने वाले बाबा के भक्तों के लिए रास्ते में समिति की ओर से सेवा शिविर लगाया जायेगा। हाटिला ने बताया कि भक्तों के लिए विशाल डोम लगाया जायेगा। जिसमें भक्तों को भोजन, चाय-नाश्ता, मेडिकल की सेवाएं दी जाएगी। हाटिला ने बताया कि बारिश से बचाव के लिए विशाल डोम में राहत मिलेगी। इस अवसर पर संस्थापक श्रवण कुमार हाटिला, व्यवस्थापक गणेश आचार्य, मेघराज परिहार, तेजाराम बारूपाल, अशोक कुमार, जगदीश देवड़ा, शिवकुमार व्यास, गिरधारीनाथ, जगदीश मोदी, जेठमल पारीक, मेघराज गिरी, रोहित सुथार, विशाल आदि ने सेवा शिविर की व्यवस्थाओं को चर्चा की।