बीकानेर मे हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिये निकले

Spread the love

बीकानेर में हजरत इमाम हुसैन की याद में ताजिये निकलें

बीकानेर। मोहर्रम की 9 तारीख को हजरत इमाम हुसैन की याद में मंगलवार की देर शाम बीकानेर शहर में विभिन्न जगहों पर इमाम बाड़ो की चौकियों के आगे
लाइसेंस धारकों द्वारा हमेशा की तरह इस बार
ताजिये निकाले गए हैं। इस बार भी सर्वाधिक ताजिये मोहल्ला चूनगरान क्षेत्र में निकलें है। हाफिज फरमान अली का हरियाला ताजिया, अब्दुल सत्ता अली न्यारिया
का सरसों का ताजिया, उस्तान समाज का स्वर्ण मीनाकारी का ताजिया, दमामियान समाज के हाफिज अलीमुद्दीन जामी का बेहतरीन कलाकारी का ताजिया एवं शाकिर हुसैन चौपदार का लकड़ी एवं गत्तों से बना ताजिया भी श्रद्धालुओं में मुख्य आकर्षण के केन्द्र बने हुए थे।