राजस्थान : अगले कुछ घंटों में इन 15 जिलों में मध्यम से बारिश का अलर्ट
जयपुर। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। इस बीच, अभी-अभी आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटे में प्रदेश के 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, इस दौरान अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डीडवाना-कुचामन गंगापुरसिटी जयपुर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, फलौदी, सवाई माधोपुर में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
इधर, मौसम विभाग के अनुसार, नौ जुलाई को बारिश का अलर्ट नहीं है। इसके बाद 10 जुलाई के लिए नौ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, बूंदी, भीवाडा, चित्तौडगढ, कोटा, बारां और झालावाड में कहीं तेज और कहीं मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।