आषाढ़ सुदी दूज पर रामदेवरा मंदिर में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु, बाबा की समाधि पर की श्रवण मुकुट की स्थापना

Spread the love

आषाढ़ सुदी दूज पर रामदेवरा मंदिर में बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालु, बाबा की समाधि पर की श्रवण मुकुट की स्थापना

रामदेवरा। धार्मिक स्थली रामदेवरा में रविवार को आषाढ़ सुदी दूज के अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। आज दूज के अवसर पर देशभर से आए हजारों श्रद्धालु बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर रहे है। इस दौरान समाधि परिसर के बाहर और अंदर श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई है। दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए समाधि समिति ने श्रद्धालुओं की कतारों के ऊपर पानी के फव्वारे लगा कर पानी का छिड़काव किया। जिससे श्रद्धालुओं को उमस और गर्मी से राहत मिली।

समाधि समिति के द्वारा पहली बार बाबा रामदेव मंदिर में इस तरह की व्यवस्था की गई है। पानी के छिड़काव और गुलाबजल की महक के कारण पूरा समाधि परिसर महक उठा। श्रद्धालु समाधि समिति के इस कदम से उत्साहित नजर आए। इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी और उमस के बाद श्रद्धालु बाबा रामदेव समाधि परिसर के अंदर पहुंचने के बाद खुश नजर आ रहे है। समाधि समिति ने दूज के अवसर पर भीड़ को देखते हुए पहले से कतारों की व्यवस्था के लिए बेरिकेटिंग लगाए, जिससे श्रद्धालु लाइनों में लग कर दर्शन कर रहे है।

पोकरण डिप्टी भवानीसिंह और रामदेवरा थानाधीकारी शंकरलाल व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर अल सुबह 3 बजे से ही श्रद्धालु समाधि परिसर के बाहर जमा हो गए और बाबा की समाधि पर अभिषेक आरती के साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन शुरू हुए। देश के विभिन्न राज्यों गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र के साथ राजस्थान के कई जिलों से श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शनों को रामदेवरा आ रहे है।

बाबा रामदेव की समाधि पर शुक्ल पक्ष की दूज के अवसर पर श्रवण मुकुट की स्थापना की गई। अलसुबह समाधि पर अभिषेक आरती के बाद शृंगार आरती में समाधि पर श्रवण मुकुट स्थापित किया जाता है।