सीएम भजनलाल बोले – 70 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्ती

Spread the love

सीएम भजनलाल बोले – 70 हजार से ज्यादा पदों पर होंगी भर्ती

जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ कुठाराघात किया। पेपर लीक की घटनाएं आम हो गई थी। 19 में से 17 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे। हमने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि पेपर लीक नहीं होने देंगे। वहीं, पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार बनने के साथ ही हमने एसआईटी गठित की। अब तक पेपर लीक करने वाले 108 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। आगे कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सीएम रविवार को जयपुर में सुखीजा विहार सिरसी में राजपुरोहित ग्लोबल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (छात्रावास) का उद्घाटन करने के अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान सीएम ने कहा- हमने 70 हजार पदाें पर भर्ती की घोषणा की है। मैं कहना चाहता हूं कि हम इससे ज्यादा भर्तियां करेंगे। जितने भी पद खाली है, उन सभी को भरने का काम सरकार करेगी। युवाओं को रोजगार के पूरे अवसर मिलेंगे।