डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा डॉ अम्बेडकर सर्किल पर हर रविवार सुबह साफ सफाई की जा रही है

Spread the love

डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा डॉ अम्बेडकर सर्किल पर हर रविवार सुबह साफ सफाई की आज भी जिसमें समिति के संरक्षक राजपाल अहलावत, पन्नालाल चंदन, सुधीर चंदन, डॉ सीताराम मेहरिया, समिति महासचिव जगदीश कुमार तिवारी ,श्रीमती सुमन नाग, केरव नाग , ओमप्रकाश पंवार , प्रेम प्रकाश गोयल, टिकुराम जयपाल, राजकुमार पेंटर, रवि इनखिया, शिव लुणू, रवि लुणू, नरेश , सुनील ,किशोर , समिति कोषाध्यक्ष परमेश्वर लाल मेघवाल, प्रहलाद , पवन जयपाल, श्री प्रभु , पूनम चंद गोयल। आदि उपस्थित रहे