

एक शाम संगीत प्रेमियों के नाम में अहमद हारून कादरी का हुआ सम्मान
बीकानेर । अमन कला केंद्र द्वारा शनिवार को टाउन हॉल मे सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक मोहम्मद रफी ,किशोर कुमार और मुकेश की स्मृति में अहमद हारून कादरी की शाम संगीत प्रेमियों के नाम आयोजित किया गया। अमन कला केंद्र के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया सिंगिंग में महारथ हासिल करने वाले स्टार प्लस के मेरी आवाज सुनो में 1998 में बीकानेर के गायक टेलीविजन की दुनिया मे नजर आने वाले अहमद हारून कादरी का फिल्मी गीतों का एकल गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर कादरी के साथ मो .रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी, दीपिका प्रजापत ने डुएट गीत प्रस्तुत किए, संस्था के ख्वाजा हसन कादरी ने बताया की कादरी हिंदी सिनेमा के पार्श्व गायक गायक मोहम्मद रफी, किशोर कुमार, मुकेश व अन्य कलाकारों के गाए गीत प्रस्तुत किए ,कार्यक्रम का संचालन मो रफीक कादरी ने किया । इस अवसर पर गायक कलाकार एम .रफीक कादरी, संगीत कला प्रेमी एवं पत्रकार सैयद अख्तर अली चूडीगर , गायक कलाकार सिराजू दिन खोखर, समाज सेवी यशपाल नागपाल, समाजसेवी सुशील यादव , सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी मो सदीक चौहान, गायक कलाकार ख्वाजा हसन कादरी, गायक कलाकार अनवर अजमेरी , फोटो ग्राफ़र इरफान अहमद , बुद्धा राम एवं शाहिद अहमद ने अहमद हारून कादरी का मालाएं पहनाकर सम्मान किया , इस अवसर पर शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
(फोटो 01 कलाकार अहमद हारून कादरी का सम्मान।)