

श्याम सुन्दर लदरेचा दूसरी बार राजस्थान सरकार की ओर से हाईकोर्ट में करेंगे पैरवी, नियुक्त के बाद बीकानेर आने पर किया स्वागत
बीकानेर। एडवोकेट श्याम सुंदर लदरेचा को राजस्थान सरकार ने हाईकोर्ट में सरकार की पेरवी करने के लिए दुसरी बार अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। एडवोकेट श्याम सुंदर लदरेचा को राजस्थान सरकार द्वारा दुसरी बार अतिरिक्त एजी मनोनीत करने के बाद पहली बार बीकानेर आने पर फुलों का गुलदस्ता देकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं शिष्टाचार मुलाकात की। इस मौके पर मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन के संभागीय अध्यक्ष एवं रिटायर्ड तहसीलदार दानाराम लुणा, अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष जियाराम सांखला, राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड अध्यक्ष सहीराम देवड़ा, मोहन कडे़ला आदि ने श्याम सुंदर लैदरेचा को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई और दी गई और राज्य सरकार के पुरे राजस्थान में कुल इक्कीस अधिवक्ता नियुक्त हैं जो जयपुर और जोधपुर हाईकोर्ट में सरकार की पेरवी करते हैं। यह जानकारी अधिवक्ता श्याम सुंदर लैदरेचा ने दी है।