बीकानेर से खबर : दो दिन पहले हुई लाखों की लूट का पर्दाफाश, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

बीकानेर से खबर : दो दिन पहले हुई लाखों की लूट का पर्दाफाश, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में दो दिनोंं पहले हुई लाखों की लूट के मामले में पुलिस ने कुछ ही घंटो में पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस टीमों ने डीएसटी के सहयोग से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीकानेर एसपी तेजस्वीनी गौतम ने आज प्रेस वार्ता करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया।
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया – चौखूंटी क्षेत्र में मंगलवार रात गोल्ड लोन का काम करने वाले युवक से लूट की गई थी। वारदात से पहले युवक की रैकी की। 7 आरोपियों में से तीन ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। वही बाक़ी सभी वारदात में सहयोगी रहे। जिसमें मनोज, राकेश और दिनेश मुख्य आरोपी है, जिन्होंने लूट को अंजाम दिया।
एसपी ने बताया कि सभी को रिमांड पर लेकर लूट के माल की बरामदगी की जाएगी। वहीं ये लुटेरे परिवादी को पहले से जानते थे और परिवादी की दुकान के पास ही इनकी दुकान है।
जिसके साथ ये पहले से व्यापारी पर रेकी कर रहे थे। एसपी ने कहा कि मामले को लेकर एएसपी दीपक शर्मा ने नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमे सीओ श्रवण दास, नया शहर थानाधिकारी विक्रम तिवारी, कोतवाली थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, कोटगेट थानाधिकारी मनोज शर्मा और मुक्ताप्रसाद थानाधिकारी धीरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही।