राजस्थान पीटीईटी -2024 का रिजल्ट जारी, हनुमानगढ़, झुंझुनूं और डूंगरपुर के स्टूडेंट्स ने किया टॉप, उच्च शिक्षा मंत्री ने फोन कर दी बधाई
जयपुर। राजस्थान PTET (प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट) रिजल्ट आज जारी हो गया है। पीटीईटी परीक्षा-2024 में राज्य के दो वर्षीय बीएड, चार वर्षीय बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रिजल्ट जारी किया गया है।
उप मुख्यमंत्री और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने आज रिजल्ट जारी किया। इसे स्टूडेंट्स कोटा वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि इस बार PTET में प्रदेशभर के 4 लाख 28 हजार 242 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
दो वर्षीय बीएड में हनुमानगढ़ के देवीलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उन्हें 526 अंक मिले। चार वर्षीय बीए-बीएड में झुंझुनूं की अक्षरा सैनी ने 514 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, चार वर्षीय बीएससी-बीएड में डूंगरपुर के मीत पसोली ने 511 अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया। इसी तरह उदयपुर की निशा पटेल ने 509 अंक पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी टॉपर को फोन कर बधाई दी।
दरअसल, PTET प्रवेश परीक्षा के जरिए ही राज्य के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में एडमिशन होता है। इनमें दो साल बीएड कोर्स, 4 साल बीए-बीएड और बीएससी-बीएड कोर्स होता है।
1055 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी
इस बार PTET 9 जून को प्रदेश के 1055 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी। इसका रिजल्ट आज जारी किया गया है। इसके बाद पास होने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। ऑनलाइन आधारित काउंसलिंग में उम्मीदवार अपनी रैंक और सीटों की उपलब्धता के आधार पर बीएड और आईटीईपी प्रोग्राम (इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम) के लिए स्टूडेंट्स अपने पसंदीदा कॉलेजों में सीटें चुन सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा की आधिकारिक वेबसाइट ptetvmou2024.com पर जाएं।
- होम पेज पर बीए बीएससी बीएड वाले BA BSC 4 Year, B.Ed Result लिंक पर क्लिक करें और 2 वर्षीय बीएड वाले 2 Year B.Ed Result लिंक पर पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। फिर लॉगिन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
- रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
- रिजल्ट का प्रिंट लेकर इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।