एक शाम संगीत प्रेमियों के नाम फ्लेक्स बैनर का हुआ विमोचन
बीकानेर। अमन कला केंद्र द्वारा आगामी 6 जुलाई 2024 को शाम सात बजे से प्रस्तावित टाउन हॉल में मोहम्मद रफी शताब्दी वर्ष के अवसर पर फिल्मी गीतों का एकल गायन कार्यक्रम अहमद हारून कादरी की शाम संगीत प्रेमियों के नाम कार्यक्रम के बैनर का गुरुवार की दोपहर को विमोचन रतन बिहारी पार्क में किया गया। संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया की इस अवसर पर गायक अहमद हारून कादरी, अनवर अजमेरी ,सैयद अख्तर अली चूडीगर ,मो सदीक चौहान, सिराजुद्दीन खोखर , मो. रफीक कादरी, दर्शन सिंह नरेंद्र नाद सिंह, सुशील यादव एवं एएसआई श्रीमती कमला अदलान सहित अनेक संगीत कला प्रेमी उपस्थित थे, याद रहे कि 6 जुलाई को टाउन हॉल में शाम सात बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अमन कला केंद्र अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने दी है।