*राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन ने राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव ( कार्मिक विभाग ) को ज्ञापन भेज कर मांग की है कि जिन कर्मचारियों ने अचल संपत्ति विवरण नहीं भरा है उनको एक अंतिम अवसर अचल संपत्ति विवरण भरने का दिया जाए।*
*गौरतलब है कि प्रत्येक कर्मचारी द्वारा वर्ष में एक बार अचल संपत्ति विवरण भरना होता है यह आवश्यक होता है कि वह निश्चित समय में इस विवरण को दर्ज करे ऑनलाइन करें ।*
*यह सत्य है कि कार्मिक विभाग द्वारा अचल संपत्ति विवरण भरने के एक से अधिक अवसर कर्मचारियों को दिए गए और फिर चेतावनी भी दी गई कि जिन्होंने अचल संपत्ति विवरण दर्ज नहीं किया उनकी वेतन वृद्धि स्वीकृत नहीं की जाएगी, इसके उपरांत विभिन्न कारणों के चलते अनेक कर्मचारियो का अचल संपत्ति विवरण ऑनलाइन दर्ज होना शेष रह गये ।*
*इससे आज 1 जुलाई को वार्षिक वेतन वृद्धि दिनांक पर उनके आहारण वितरण अधिकारी द्वारा वेतन वृद्धि स्वीकृत किए जाने से मना कर दिया गया ।*
*इससे कर्मचारियों में निराशा का भाव है।*
*राधाकृष्णन संगठन का यह मानना है कि यह सत्य है कि समय रहते उन्हें अपना अचल संपत्ति विवरण ऑनलाइन करना था परंतु यह भी सत्य है की अनेकों अनेक कर्मचारी ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन अचल संपत्ति विवरण भरने की प्रक्रिया नहीं आती या सूचना के अभाव में या किन्ही विशेष कारणों के चलते वह अपना अचल संपत्ति विवरण दर्ज नहीं कर सके।*
*इस हेतु राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन प्रमुख शासन सचिव महोदय से मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए इन कर्मचारियों को एक अंतिम अवसर अचल संपत्ति विवरण का दर्ज करने हेतु दिए जाने की मांग करता हैं, जिससे इन कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ प्राप्त हो सकेगा ।*
*साथ ही भविष्य में संगठन द्वारा भी इस हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे कर्मचारियों को भविष्य में इस प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े ।*
*हमें विश्वास है कि मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए माननीय महोदय कर्मचारियों को एक अंतिम अवसर अचल संपत्ति विवरण भरने का प्रदान करेंगे।*
विजय सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
राधाकृष्णन शिक्षक संघ