र
ाजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर से भगवती लाल HCC , सेवा निवृत्त हुए*। राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर से भगवती लाल HCC को 58 वर्ष आयु पूरी होने पर सेवा पुर्ण पर होम गार्ड से सेवा निवृत्त किया गया भगवती लाल ने होमगार्ड मे 40 वर्ष सेवा के बाद विदाई दी गई
इस अवसर पर राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर कमांडेन्ट प्रदीप सेठी ने साफा पहना कर व् उपहार देकर सेवा उपलब्धि की सराहाना, की इस मौके पर कम्पनी कमांडर वीर सिंह गिल, प्लाटून कमांडर ओम सिंह , श्याम प्रताप सिंह महावीर,लाल खान, वरिष्ठ लेखा अधिकारी आदि ने पुष्प माला पहना कर विदाई दी। सभी स्टाफ एवं
स्वय् सेवक् उपस्थित रहे किशन गोपाल HPC