*ट्रा




मा सेंटर के डॉ सुरेंद्र चोपड़ा का स्पेशल टखना आपरेशन पहली बार बीकानेर मे* कालूराम 55 वर्षीय जामसर निवासी पिछले एक वर्ष से बांये टखन में दर्द सूजन से परेशान था। इसने 6 महीने तक लगातार शहर के कई हड्डी रोग विशेषज से परर्मश लिया। दवा इत्यादी,लेने के बाद भी मरीज कोई दर्द सूजन में आराम नहीं आय इसके तत्पश्चात Ortho opD Trauma Centre में डॉ सुरेन्द्र चोपडा से सम्पर्क किया तथा उन्होंने आपरेशन की सलाह दी। दिनांक 21.6.24 को डॉ सुरेन्द्र चोपडा की यूनिट में भ भर्ती कर तथा बेहोशी पूर्व जांच करा दिनंक 26.6.24 का आपरेशन किया। इसन मरीज का बोया टखना रोड लगाकर (TTC Nail) नाम किया गया ।यह इस तरह का ट्रामा सेन्टर का प्रथम आपरेशन है। ऑपरेशन टीम में डॉ सुद्रेंर चोपडा के नतृत्व में डा विशाल मान डॉ रामदेव व डा रामनिवास तथा । निश्चेतन टीम में डॉ कांता भाटी तथा डॉ शिवेक व नर्सिंग स्टाफ में इस्माइल भाटी मौजूद मरीज आपरेशन पश्चात पूर्णतया स्वस्थ है।
