आल इंडिया समता सैनिक दल के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश शौर्य ने सादगी से मनाया जन्मदिन

Spread the love

आल इंडिया समता सैनिक दल के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश शौर्य ने सादगी से मनाया जन्मदिन
बीकानेर। आल इंडिया समता सैनिक दल के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश शौर्य ने रविवार को अपना 59वा जन्मदिन अंबेडकर सर्किल पर सादगी से मनाया। इस अवसर पर ट्रस्टी सदस्य एस आर शौर्य, राधा शौर्य, एडवोकेट उर्मिला डावरे शौर्य, डॉ यशवंत शौर्य, डॉ प्रज्ञा शौर्य, प्रतिभा शौर्य, राजकुमार हाटीला, रवि इनखिया, आदि ने भुवनेश शौर्य को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।