



समाजसेवी यशपाल नागपाल का धूमधाम से मनाया जन्मदिन
बीकानेर। शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई एवं समाज सेवी यशपाल नागपाल का जन्म दिन दवा व्यवसाईयों, कलाकारों, समाजसेवियों और मिडिया कर्मियों सहित सभी ने उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए मनाया व केक काटकर खुशी जाहिर की। उनके जन्मदिन की बधाई देने का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। इस दौरान उनके शुभचिंतकों जिनमें एनडी रंगा, बाबू लाल गहलोत, सुशील यादव,अशोक नागपाल,एम रफीक कादरी , मदन अरोड़ा, सिराजुद्दीन खोखर, सुभाष दाधीच, ललित शर्मा,इरफान अहमद, सैय्यद अख्तर, मोहन कडेला, के.कुमार आहूजा, मोहन कडेला, अशोक प्रेमी, ख्वाजा हारून कादरी सहित आदि
ने उनके दिघार्यु की कामना करते हुए उनका जन्म दिन धूमधाम से मनाया। बताया कि यशपाल नागपाल समाज सेवा के कार्यों में अग्रिम भूमिका निभाने वाले व्यक्ति हैं। समाज को ऐसे लोगों की आवश्यकता है वहीं यशपाल नागपाल द्वारा सभी का धन्यवाद करते हुए आशिर्वाद एवं सहयोग पर आभार जताया।
