गीतों भरी शाम में गूंजे तराने अमन कला केंद्र की और आयोजित हुआ

Spread the love

गीतों भरी शाम में गूंजे तराने

बीकानेर । अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में  हिन्दी सिनेमा के महान पार्श्व गायक  मोहम्मद रफ़ी शताब्दी समारोह व शो मैन राज कपूर की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार की शाम को रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम  आयोजित किया गया ।
अमन कला केंद्र के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने
सोमवार को बताया की  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण बिहानी व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी पूर्व अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय ने की, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवी सैय्यद अख्तर अली चूडीगर, एम आर मुगल, संजय सांखला, डॉ मुकेश सिंघल , यशपाल नागपाल ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी, मोहम्मद सदीक चौहान, रहमत अली,  शिव शंकर सिंह यादव, धर्मेंद्र सोनी, अशोक सोनी जसमतिया ,यशबंशी माथुर, सुशील यादव, सुभाष दाधीच थे ,अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम में अहमद हारून कादरी, ख्वाजा हसन कादरी, डॉ राकेश रावत ,राजेश अरोड़ा, डॉ हिमांशु दाधीच ,कैलाश खरखोदिया ,मो रफीक कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, ललित मोहन शर्मा , दीपमाला , दिव्यांशु अग्रवाल ,अशोक सोनी जसमतिया ,दिनेश दिवाकर ,अनवर अजमेरी, डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ,डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी ,डॉ तपस्या चतुर्वेदी एवं यशबंशी माथुर सहित अनेक गायक कलाकार  मोहम्मद रफी राज कपूर व अन्य कलाकारों के गाए गीत प्रस्तुत किए  ,कार्यक्रम का संचालन मो रफीक कादरी ने किया ।