आज अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति बीकानेर द्वारा सफाई अभियान चलाया गया सर्किल की साफ सफाई की गई जिसमें समिति के संरक्षक राजपाल अहलावत, पुनम चन्द गोपाल, पन्नालाल मेघवाल, समिति अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा, महासचिव जगदीश तिवारी, उपाध्यक्ष राज कुमार हाटिला, समिति के ओमप्रकाश पंवार,रवि लेखाला,पवन जयपाल, तुलसी राम जनागल, टीकू राम बारुपाल,रवि इणखिया, कुनाल बारुपाल,अजय, जितेंद्र गोयल, अलोक पुनम चन्द पंवार, रवि दास बौद्ध,साजन जावा आदि मौजूद रहे