पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी प्रत्याशी भगवान सिंह हाड़ला ने जनसंपर्क कर मांगे वोट
बीकानेर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिये 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनाव में प्रचार के लिये अब महज कुछ दिन बचे है। ऐसे में प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में ताकत झोंक दी है। बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी प्रत्याशी भगवान सिंह हाड़ला ने भी अपने जनसंपर्क अभियान की रफ्तार बढ़ा दी है। मंगलवार को हाड़ला ने समर्थकों के साथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सघन जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान हाड़ला का विभिन्न जगहों पर माला व साफा पहनकार स्वागत किया गया। इस दौरान हाड़ला ने सभा में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको आश्वासन देता हूं कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतरुंगा। जनता ने अगर उन्हें मौका दिया तो वह विधानसभा क्षेत्र में विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। आप लोगों ने जो मुझे मान-सम्मान और प्यार दिया है, यह मेरे ऊपर ऋण के समान है। जनसंपर्क के दौरान पब्लिक पॉलिटिक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम मेघवाल, राजेन्द्र सिंह फौजी, ओमप्रकाश मेघवाल, कालू बारासर, विनोद बारासर, सनी भरत, मगन सिंह हाड़ला, सुन्दर घारू, सुरेश घारू, हनुमान पण्डित, अकूडा, जेइू सिंह रामपुरा, महेन्द्र सिंह रामपूरा, कम्मू खां, लक्ष्मण फौजी, उस्मान खान लोदरा, गणपत, बबलू सिंह, चन्दर सिंह, मूलसिंह भाटी, मनोज रावत, कान सिंह , सवाई ङ्क्षसह, जावेद चूनगर, श्याम माली, सुरेश सुथार, हनुमान राजपुरोहित, रामेश्वर सुथार, हीरालाल सुथार आदि ने भगवान सिंह हाड़ला के पक्ष में लोगों से वोट मांगे।