राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का जिला सम्मेलन शुक्रवार को, शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर होगी चर्चा
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 13 व 14 अक्टूबर को बीकानेर में आयोजित होगा। संगठन के जिला अध्यक्ष चेतराम बालाण ने मीडिया को बताया कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के अनुसार समस्त राजस्थान में जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक शिक्षा, शिक्षार्थी एवं शिक्षक समुदाय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगे। शिक्षा विभाग में लम्बे समय से लंबित मांग रोस्टर रजिस्टर संधारण की है शिक्षा विभाग के अलावा लगभग सभी विभागों में रोस्टर रजिस्टर का संधारण नियमानुसार हो गया है जबकि बार बार मांग एवं धरना प्रदर्शन के बावजूद विभाग के अधिकारियों की उदासीनता एवं हठधर्मिता के कारण यह कार्य पूर्ण नही हो पा रहा है। गत वर्ष से डी पी सी का कार्य भी लंबित चल रहा है डी पी सी की समस्या पर भी मंथन होगा। जिलामंत्री दीनदयाल जनागल ने बताया कि राजस्थान में अधिशेष चल रहे सैकड़ो शिक्षक का स्थायी पदस्थापन नही होने से उनको हर महीने वेतन के लिए तरसना पड़ता है हमारी लम्बे समय से मांग रही है कि विभाग में रिक्त पदों पर अधिशेष शिक्षक का समायोजन एवं पदस्थापन किया जाना चाहिये था परन्तुं विभाग ने इनको लटका कर इनके साथ धोखा किया जा रहा है जिसे संगठन स्वीकार नही करेगा। समय रहते इन मांगों पर विचार नही किया तो भविष्य में संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिला मंत्री ने बताया कि कल बुधवार को शाम को चार बजे टैंक पार्क गंगा थियेटर के पास बीकानेर में राजस्थान शिक्षक संघ (अम्बेडकर) की एक विशेष बैठक का आयोजन संगठन के तहसील, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों व समस्त सदस्यों के सहयोग से जिला सभाध्यक्ष श्री लालूराम भील की अध्यक्षता में किया जाएगा जिसमे सम्मेलन हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां एवं कार्यों पर चर्चा की जायेगी।