समाजसेवी रेखाराम पन्नू के 70 जन्मदिन पर धम्म देशना व भीम जागरण का आयोजन
बीकानेर। समाजसेवी रेखाराम पन्नू के 70 जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार की शाम को उदयरामसर स्थित सिद्धार्थ कृषि फार्म पर धम्म देशना व भीम जागरण का आयोजन किया गया। इस मौक पर परिवरजनों ने रेखाराम पन्नू से केक कटवाया। सर्व प्रथम कश्यप आनन्द द्वारा बुद्ध वंदना व देशना करवाई गई। इसके पश्चात बुद्ध के विचारों पर उद्धबोधन दिया गया। इसके बाद में भीम जागरण में जयपुर के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, गणेशाराम दवां, पुनमचंद गोयल, रविदास बोध, मोहनलाल जोईया, मनोज श्रीदेव, रामदेव लंगा, कमल गोयल, सत्य नारायण देवडा, जगदीश तिवाडी, राजकुमार हाटिला, परमेश्वर लाल, कुणाल, गोपीकिसन, राज कुमार, हजारीमल देवडा, राजपाल अहलावत, विमला अहलावत, हरी भाई मेघवंशी, जेठाराम बारुपाल, डूंगरराम, लखीराम बीबान, बाबुलाल जल, राजेश कड़ेला, मूलचंद परिहार, छगनलाल खारा, अशोक प्रेमी, एडवोकेट नरेश कुमार सादुल, एडवोकेट सुखाराम दवां, भीखाराम कड़ेला, दिनेश कड़ेला, ओम जनागल सहित बड़ी संख्या में स्नेहीजनों ने रेखाराम पन्नू को जन्मदिन की बधाई दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मात्र शक्ति भी मौजूद रही।
कार्यक्रम में रेखाराम पन्नू की धर्मपत्नी राधा देवी, पुत्र व पुत्रवधु बजरंग लाल- सन्नू देवी, रामचन्द्र-गोमति देवी, मनोज कुमार – मन्जूलता, जगदीश कुमार – सपना, पौत्र व पौत्रियां सचिन, भुवनेश, सिद्धार्थ, निकिता, महक, डिम्पल, गरिमा, पुत्री व दामाद ममता- भागीरथ हाटीला, ज्योति- ताराचन्द हाटीला, आशा – मनोज देवड़ा, टीना – संतोष जनागल, दोतिता व दोहितियां हंसराज, जसवीर, कार्तिक, नुकुल, कनिष्क, कनिष्का, रितिका, तमन्ना आदि परिवारजन भी उपस्थित रहे। वहीं भीखी देवी, शंकरलाल पडि़हार, सुरजी देवी, रेखाराम पडि़हार आदि भी कार्यक्रम में शामिल रहे। कार्यक्रम में स्नेहभोज का भी आयोजन रखा गया।