प्रोजेक्ट पवित्रा के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

Spread the love

प्रोजेक्ट पवित्रा के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

बीकानेर। 30 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मदर्स एलएस कर्मा फाउंडेशन के द्वारा प्रोजेक्ट पवित्रा के तहत तीन दिवसीय कार्यशाला का वृंदावन एन्क्लेव में आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता मदर्स एल एस कर्मा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी द्वारा की गई। कार्यशाला की प्रोजेक्ट ट्रेनर श्रीमती सरिता ने किशोर अवस्था तथा महिलाओं से जुड़ी समस्याओं व उनके निदान के बारे में खुलकर शाला की बालिकाओं तथा स्टाफ को जानकारी प्रदान की। माहवारी के दौरान होने वाली समस्याएं, खानपान, साफ सफाई रखने के तरीके तथा विभिन्न भ्रांतियां के बारे में अवगत करवाया एवं उनके समाधान बताएं।इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के योगासन एवं ध्यान द्वारा बालिकाएँ एवं महिलाएं समस्याओं से किस प्रकार निजात पा सकती है पर विस्तृत चर्चा हुई। इस मौक़े पर प्रदेश महासचिव श्रीमती नीलम बेनिवाल, प्रदेश सचिव डॉ.सुनीता मंडा, श्रीमती अनीता गोरा, तनुश्री व अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही है। प्रदेश प्रभारी स्वास्थ्य व योग प्रमुख श्रीमती सपना चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्य शाला का समापन किया।