

नेशनल डॉटरऑफ़ द डे पर वीआर फाऊण्डेशन की प्रेसिडेंट अर्चना सक्सेना को किया सम्मानित
बीकानेर। नेशनल डॉटरऑफ़ द डे के उपलक्ष पर पुष्प लक्ष्मी क्लिनिक द्वारा होटल वृंदावन रीजेंसी में वीआर फाऊण्डेशन की प्रेसिडेंट, फाउंडर अर्चना सक्सेना को सोशल एक्टिविस्ट के लिए सम्मानित किया गया और मानवाधिकार सुरक्षा संघ की जिला अध्यक्ष विजय मुंगिया को सामाजिक कार्यकर्ता के लिए सम्मानित किया गया साथ ही जिला उद्योग संघ में आभार निर्विकल्प फाउंडेशन के द्वारा 24 सितंबर को नेशनल डॉटर्स डे के उपलक्ष में सम्मान व अभिनंदन अपराजिता महिला गु्रप द्वारा वीआर फाऊण्डेशन को सम्मानित किया गया। संस्था का अवार्ड लेते समय अर्चना सक्सेना विजय मुंगिया, चित्रावर्मा, वीना खुरदरा, मंजूषा भास्कर, ज्ञाना कच्छावा, सरस्वती भार्गव, रजनी राठौर, सुनीता जेठवा, और लक्ष्मी तंवर उपस्थित रहे।