पीएम मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेलों में 51000 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे

Spread the love

पीएम मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेलों में 51000 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे

बीकानेर। 26 सितंबर को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित रोजगार मेलों में 51000 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव नियुक्तों को नियुक्ति पत्र देंगे और संबोधित भी करेंगे। संयुक्त निदेशक पवन सिंह फौजदार ने बताया कि इस क्रम में बीकानेर में रेलवे ऑडिटोरियम में प्रात: 9:00 बजे आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय विधि और न्याय एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बीकानेर में आयोजित हो रहे रोजगार मेले मे देशभर से चुने गए नव-नियुक्त युवक/युवतियां, भारत सरकार के तहत विभिन्न विभागों जिनमें डाक विभाग, आईआईटी, बैंक तथा भारतीय खाद्य निगम सहित मंत्रालयों/विभागों में कार्य करेंगे।