भीम पाठशाला के छात्र जितेंद्र सिंह का सरकारी सेवा में चयन होने पर किया सम्मान

Spread the love

भीम पाठशाला के छात्र जितेंद्र सिंह का सरकारी सेवा में चयन होने पर किया सम्मान
बीकानेर। रामपुरा बस्ती 5 नंबर गली में स्तिथ भीम पाठशाला नि:शुल्क शिक्षण संस्थान के छात्र जितेंद्र सिंह का हाई कोर्ट एलडीसी 2023 में चयन हुवा है।
भीम पाठशाला के संचालक राजेंद्र पंवार गुट्सा ने बताया की पाठशाला के छात्र जितेंद्र सिंह के हाई कोर्ट एलडीसी 2023 में चयनित होकर एसीजेएम कोर्ट राजगढ़, चूरू में ज्वाॅइन करने के बाद प्रथम बार भीम पाठशाला पहुंचने पर पठान जिम और सूमो जिम के संयुक्त तत्वाधान में जितेंद्र सिंह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह का फूल माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में राजेंद्र कुमार (गुट्सा), अध्यापक सुनील कुमार (RMGB), अध्यापक बीरबल पंवार, पठान जिम और सूमो जिम से सुल्तान, पूनमचंद गोयल, अशोक प्रेमी, दुर्गाराम लुण सहित छात्र छात्राओं ने जितेंद्र सिंह को बधाई दी। पंवार ने बताया की भीम पाठशाला पिछले कई वर्षो से युवाओं और कुछ भामाशाहों के सहयोग से नि:शुल्क और नियमित संचालित हो रही है।