भाईयों की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार का बंधन, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सभी ने हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का पर्व

Spread the love

भाईयों की कलाई पर बहनों ने बांधा प्यार का बंधन, राजनेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित सभी ने हर्षोल्लास से मनाया रक्षाबंधन का पर्व

सांसद सेवा केंद्र पर बुधवार सुबह ब्रह्माकुमारी की बहनों ने बीकानेर सांसद व केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को रक्षासूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना की।

बीकानेर। भाई-बहन के अटूट स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बुधवार को हर्षोल्लास और परंपरागत तरीके से मनाया गया। इस बार रक्षाबंधन पर दिनभर भद्रा होने के कारण बहनों को राखी बांधने लिए रात 8:58 तक शुभ मुहूर्त का इंतजार करना पड़ा। इस बीच तमाम बहनों ने पूर्णिमा लगने के बाद सुबह 10.12 बजे के बाद ही भाइयों को राखी बांधनी शुरू कर दी। दरअसल इस वर्ष बुधवार की सुबह 10.12 बजे से पूर्णिमा शुरू हुई, लेकिन इसी समय भद्रा भी लग गया, जो रात 8.58 बजे तक रहा। जिले में राजनेताओं, समाजिक कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों सहित सभी ने बहनों से राखी बंधवाकर उनको उपहार दिया।

राजस्थान भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुरेंद्र सिंह शेखवात को बालिकाओं व युवतियों ने रक्षासूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु व सफलता की कामना की। इस अवसर पर डॉ शेखावत ने भी बालिकाओं व युवतियों को शुभाशीष के साथ उपहार दिए। इस दौरान रूखमणी, मोनिका, कृष्णा, पिंकी, आशा, टीना, मिस्ठी आदि बालिकाओं ने शेखावत को मिठाई खिलाकर रक्षा सूत्र बांधा। 

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार राखी बांधने का शुभ समय रात 8.58 से शुरू हुआ जो बृहस्पतिवार की सुबह 7.45 बजे तक रहेगा। वहीं दूसरी ओर पर्व को लेकर घरों में काफी उत्साह रहा। बहनों ने रोली, अक्षत, रक्षासूत्र और मिष्ठान से थाली सजाकर भाइयों की आरती की। भाई के माथे पर अक्षत तिलक लगाकर बहनों ने राखी बांधी।

पीबीएम हॉस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डॉ मनमोहन एल दवां ने अपनी पत्नी डॉ शारदा दवां के साथ अपनी बहन से रक्षासूत्र बंधवाया और बहन को उपहार देकर शुभाशीष दिया।

भाइयों ने परंपरा अनुसार बहनों की रक्षा का संकल्प लिया और उपहार देकर खुशियां साझा की। राखी बंधवाने के बाद भाई बहनों ने सोशल मीडिया पर स्टेट्स शेयर किया। इस अवसर पर घरों में तरह-तरह के व्यंजन भी बनाए गए। भाइयों को राखी बांधने के लिए बहुत सी बहनें मायके से भी आई।

अशोक ने भी अपनी प्यारी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाया। 

रक्षा बंधन के अवसर पर सुबह से ही मिठाइयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। पर्व पर भाई का मुंह मीठा करवाने के लिए बहनों ने उनके पसंद की मिठाइयां खरीदी

 

द मदर केयर ट्रस्ट के प्रतिनिधि कमल गोयल ने भी अपनी प्यारी बहने माया और तनुजा से रक्षा सूत्र बंधवाया और उन्हे प्रेम व स्नेह के साथ उपहार दिए। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पूनमचंद गोयल भी मौजूद रहे।