

भाजापा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर का खारी चारनान में हुआ स्वागत-अभिनंदन
ओबीसी समाज के लिये आ रही योजनाओ का लाभ जन जन तक मिले इसके लिये हमें मिलकर प्रयास करना है-गेदर
बीकानेर। निकटवर्ती ग्राम खारी चारनान में पुरानी पंचायत भवन के सामने सर्व समाज व 36 कौम के लोगों द्वारा भाजापा ओबीसी मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर का स्वागत अभिनंदन किया गया। ग्राम पंचायत खारी चारनान के सरपंच राजूराम माहर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों का स्नेह देखकर गेदर गदगद हो गए। इस अवसर पर चम्पालाल गेदर ने कहा की ओबीसी मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाकर मुझे इतना बड़ा दायित्व प्रदान करने के लिए मैं भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। इसके लिए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार व्यक्त करता हूं। मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को यह पद देकर भाजपा ने ओबीसी समाज सहित सभी 36 कौम का मान बढ़ाया है। ओबीसी समाज का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़ाने व ओबीसी समाज के लिये आ रही योजनाओ का लाभ जन-जन को मिले इसके लिये हमें मिलकर प्रयास करना है। वहीं समाज सहित सभी 36 कौम के लोगों को प्रशासनिक, व्यापारिक व राजनैतिक क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व बढाने के सतत: प्रयास करते रहने चाहिये। आगामी चुनावों में भाजपा की राज्य व केन्द्र में सरकार बनाकर पुन: नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। अंत में गेदर ने आए हुए 36 कौम के गणमान्यजन, युवा शक्ति द्वारा दिये गये मान सम्मान के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर ग्रामीणों की गौशाला की चारदीवारी के निर्माण की मांग का मांग पत्र सरपंच राजूराम माहर ने गेदर को सौंपा। गेदर ने गांव में स्थित गौशाला की चारदीवारी को केंद्रीय कानून मंत्री व बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल के सहयोग से जल्दी पूरा करने का आश्वासन ग्रामीण को दिया।
कार्यक्रम में ये रहे मंचासीन
इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष चंम्पालाल गेदर के साथ सरपंच राजूराम माहर, अध्यक्ष भाजपा कोलायत मंडल छगनलाल प्रजापत, महामंत्री धर्मवीर गिरी, श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष रामलाल भोभरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष पप्पूजी लखेसर ,जिला परिषद व सरपंच प्रतिनिधि सुरधना श्रवण कुमार मंगलाव, श्री देशवाली कुम्हार पंचायती धर्मशाला श्रीकोलायत अध्यक्ष नेनुराम गेदर, पूर्व सरपंच खारी पुरखाराम मेघवाल, कॉपरेटिव सोसाइटी अध्यक्ष मांगीलाल लखेसर, श्री देदाजी झूझार सेवा समिति अध्यक्ष मानाराम मंगलाव, श्री कुम्हार महासभा महामंत्री लक्ष्मण गुरिया, उपाध्यक्ष रामचंद्र घोड़ेला, महासभा वरिष्ठ प्रवक्ता दिनेश संवाल व प्रचार मंत्री बस्तीराम मंगलाव मंचासीन अतिथी रहे।
गेदर का 51 किलो की माला पहनाकर किया स्वागत सत्कार
भाजापा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंम्पालाल गेदर का 51 किलो की माला, साफा व शाल ओढाकर ग्राम पंचायत खारी चारनान के सरपंच राजूराम माहर के नेतृत्व में सर्व समाज व 36 कौम के लोगों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया। गेदर सहित मंचासीन अतिथियों का साफा व फूल माला पहनाकर स्वागत सत्कार करने वालों में सरपंच राजुराम माहर, पूर्व सरपंच खारी पुरखाराम मेघवाल, नेनुराम गेदर, मांगीलाल लखेस, प्रभुराम गेदर, मुलाराम गेदर, सवाईदान चारण, गोरधनराम ओड़, लिखमाराम लौहार, मनोज माहर वार्ड पंच, बद्री महाराज, पुरखाराम छापरवाल, जुगताराम गंगपारिया, गणेश ओसतवाल, रामदेव सुथार, गणपत गेदर, सरदार भूपेंद्र सिंह, रूघाराम गेदर, धर्मचन्द सोनी, मोतीराम नायक, पुनमचन्द सैन, गजाराम मेघवाल, महावीर ओड़ वार्ड पंच, जगदीश मंगलाव, चम्पालाल साड़ीवाल,बजरंग सोखल, भगवानाराम गेदर व गणपत गेदर, अनाराम गंगपारिया, सोनू माहर, नरसी माहर, रामरतन माहर, चम्पाराम माहर, गोपाल माहर, पप्पुजी माहर, डूँगर माहर, देवकिशन गेदर, पुनमचंद लखेसर सहित सर्व समाज व 36 कौम के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में मंच संचालन गणपत गेदर ने किया।