

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम अंबेडकर सर्किल पर सोमवार को होगा आयोजित
बीकानेर। भारत रत्न डॉ अंबेडकर सर्किल सरंक्षण समिति बीकानेर की ओर से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को अंबेडकर सर्किल पर एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सरंक्षण समिति के प्रवक्ता राजकुमार हटीला ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित यह कार्यक्रम शाम 7.15 बजे रखा गया है। कार्यक्रम में देशभक्ति गीत, कविताओं के माध्यम से देश के वीर शहीदों को याद किया जाएगा। हटीला ने बताया कि सर्किल पर प्रत्येक रविवार को श्रमदान व सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत इस रविवार को भी सर्किल की साफ-सफाई की गई तथा पूरे सर्किल को नीली लाईटों व तिरंगे झण्डो से सजाया गया है। रविवार को श्रमदान कार्यक्रम में डॉ. सीताराम गोठवाल, राजपाल अहलावत, पूनमचंद गोयल, सत्यनारायण देवड़ा, जगदीश तिवाड़ी, परमेश्वर मेघवाल, गौरीशंकर भाटिया, इन्द्र कुमार निमेरिया, तुलसीराम जनागल, पेंटर राजकुमार, पत्रकार मोहनलाल कड़ेला, ताराचंद पवनपुरी, प्रेम गोयल, राजन जावा, दुर्गाराम लुणू, पवन जयपाल, राजकुमार हटीला, लीला कृष्ण मोडासिया, गोपी किशन, रविकुमार इनखिया आदि शामिल रहे।