

श्री कुम्हार सांस्कृतिक प्रगतिशील सभा संस्थान बीकानेर ने किया भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर का स्वागत
समाज प्रशासनिक, व्यापारिक व राजनैतिक क्षेत्र में प्रतिनिधित्व बढाने का सतत प्रयास करें – चम्पालाल गेदर
बीकानेर। श्री कुम्हार सांस्कृतिक प्रगतिशील सभा संस्थान चौखुंटी बीकानेर द्वारा भाजपा ओबीसी मोर्चा राजस्थान के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर के सम्मान समारोह का आयोजन चौखुंटी स्थित कुम्हार सभा भवन में किया गया। अपने अतिथि उद्बोधन में भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर ने कहा की ओबीसी मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष बनाकर मुझे इतना बड़ा दायित्व प्रदान करने के लिए मैं भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। ओबीसी समाज के लिये आ रही योजनाओ का लाभ जन-जन तक मिले इसके लिये हमें मिलकर प्रयास करना है। वहीं समाज के लोगो को प्रशासनिक, व्यापारिक व राजनैतिक क्षेत्र में अपना प्रतिनिधित्व बढाने के सतत प्रयास करते रहने चाहिये। आगामी चुनावों में भाजपा की राज्य व केन्द्र में सरकार बनाकर पुन: नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों द्वारा समाजहित में सहसोग देने हेतु उनका धन्यवाद दिया। स्वागत कार्यक्रम आयोजन हेतु संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कुम्हार महासभा के अध्यक्ष रामलाल भोभरिया उपस्थित रहे। सभा संस्थान के पदाधिकारी नथुराम भुटिया, पन्नालाल गेधर, लक्ष्मी नारायण मंगलाव केदार भुटीया,करनीदान गेधर, सीताराम टाक, काशी राम भुटीया ने अतिथियों का स्वागत माला, साफा पहनाकर किया। सभा संस्थान के संरक्षक डॉ नन्दलाल खटोड़ की तरफ से स्वागत उद्बोधन दिया गया। जिसमें संस्था द्वारा किए गए कार्य व आगामी कार्यक्रमों का विवरण दिया गया। सचिव पुनमचन्द भोभरिया व चोरुलाल टाक द्वारा आये हुए आगन्तुको का स्वागत तथा सभा संस्थान का संक्षिप्त परिचय तथा अभी तक के निर्माण कार्य संबंधी अन्य जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष गेदर का मूलचन्द बोरावड़, पप्पू लखेसर, लक्ष्मीनारायण मंगलाव, भैराराम मंगलाव, मूलचंद गुरिया, शंकरलाल मंगलाव, मानक लिम्बा, रुघाराम गेधर, लुंणा राम गेधर, मेघराज जालप, मूलचंद संवाल, श्रवण कुमार भोभरिया, किशनलाल गेधर, शिवकुमार लखेसर, लीलाधर गेधर, बाबुलाल गेधर, हनुमान माहर, भंवर लाल भोभरिया, नथुराम बोरावड, पुनमचन्द गेधर, शिवकुमार टाक, देवराज झटिवाल, हनुमान गेधर सहित समाज के प्रमुख लोगों ने माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर संस्था को बालुराम खुडिय़ा 111000/-, मूलचन्द बोरावड़ 51000/- हनुताराम बिराणियां 51000/- तथा श्रीमती चन्द्रकान्ता द्वारा 151000/- का आर्थिक सहयोग दिया गया। संस्था द्वारा भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंम्पालाल गेदर व श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के अध्यक्ष रामलाल भोभरिया को अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह की व्यवस्था महावीर बोरावड़, राम भक्त गेधर, लोकेश माहर, मनोज कुमार भुटीया, अमरचन्द गेधर, गौरिशंकर बोरावड, पुनमचन्द गेधर, हनुमान मंगलाव व अन्य समाजिक बन्धुओं द्वारा बखुबी व्यवस्था निभाई गई। सभा संस्थान के लेखा-जोखा व अन्य सहयोग की जानकारी सीताराम टाक द्वारा दी गई। मंच व्यवस्था किशोर झटिवाल, काशीराम भुटीया, खेतपाल गेधर, बसंत कुमार माहर, गौरीशंकर मालू द्वारा की गई।