राजस्थान बैडमिंटन जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप संपन्न, विजेताओं को दी ट्रॉफी

Spread the love

राजस्थान बैडमिंटन जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप संपन्न, विजेताओं को दी ट्रॉफी

बीकानेर। राजस्थान बैडमिंटन जूनियर और इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप आज बीकानेर के डॉ. करणी सिंह इंडोर हॉल में संपन्न हुई। आयोजन अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वीरेंद्र बेनीवाल व विशिष्ट अतिथि बीकानेर के एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, पूर्व चेयरमैन नगर विकास न्यास महावीर रांका, शिव अरोड़ा, महावीर गोदारा, वीरेंद्र राठौड, इंद्र कुमार, सीआई मनोज कुमार शर्मा, सीओ दीपचंद सहारण, विक्रम सिंह राठौड़, केके शर्मा आदि रहे।

आज हुए फाइनल मुकाबले में संस्कार सारस्वत में राज शुक्ला को 21-11, 27-29, 21 -12 से वही पारूल चौधरी ने स्नेहा लांबा को सीधे सेटों में 21-13, 21-18 से हराया। वहीं मिक्स मुकाबले में बड़ा उलट फेर करते हुए आदित्य राजोरिया और मुरली शर्मा की जोड़ी ने संस्कार सारस्वत और कुणाल चौधरी को हराया। बालिका डबल्स में प्रज्ञा कटरा और सुहासिनी वर्मा की जोड़ी ने भावना शर्मा और काजल सिंह को सीधे सेटों में 21-17, 21-16 से हराया मिक्स डबल्स में अर्क जैन और सन्हा काजल की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में राज शुक्ला और प्रज्ञा कटरा को 22-20, 17-21, 22-20 से हराया।

राजेश गोयल ने टूर्नामेंट की सफल आयोजन पर बैडमिंटन चयन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। राजस्थान बैडमिंटन के सचिव केके शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल जाने वाली टीम में विष्णु सुथार को टीम का कोच नियुक्त किया गया है। टूर्नामेंट के आयोजक सचिव अरविंद गौड़ ने बीकानेर टीम के उपविजेता रहने पर खुशी जाहिर की और खिलाडिय़ों के उज्जवल भविष्य की कामना की।