नर्सेज का धरना बाईसवे दिन जारी : नापासर अस्पताल नर्सेज ने संभाली कमान, संवादहीनता से नर्सेज में बढ़ रहा आक्रोश, 10 को करेंगे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

Spread the love

नर्सेज का धरना बाईसवे दिन जारी : नापासर अस्पताल नर्सेज ने संभाली कमान, संवादहीनता से नर्सेज में बढ़ रहा आक्रोश, 10 को करेंगे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

बीकानेर।  राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज राज्यव्यापी आह्वान पर 8 अगस्त को बाईसवे दिन पीबीएम अस्पताल स्थित गोल पार्क में अनिश्चित कालीन धरना जारी रहा और मांगे नही माने जाने तक यह जारी रहेगा।
संघर्ष समिति के प्रांतीय आह्वान पर आज ओमप्रकाश वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी की अगवाई में धरना लगाया जिसमे बृजमोहन, श्रीकृष्ण, मांगीलाल,जावेद सहित नर्सेज साथियों ने भाग लिया।
संघर्ष सयोजक श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि सरकार के आला अधिकारी आज 22 दिन बाद भी नर्सेज की सहमति सिद्ध मांगो का साकारात्मक समाधान करने करने की बजाय मुकदर्शक बने हुए है जिससे नर्सेज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसके चलते 10 अगस्त को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे।
संघर्ष सयोजक छोटूराम चौधरी एवम रविंद्र विश्नोई ने बताया कि संविदा एवम निविदा भर्ती के नाम पर नर्सेज का शोषण बंद हो तथा समस्त संविदा कर्मियों को सरकार नियमित करे ओर उनके संविदा सेवा काल का नोशनल लाभ दिया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, संविदा नर्सेज का नियमितीकरण, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना , प्राथमिक उपचार का अधिकार, कैडररिव्यू, समयबद पदोन्नति, नर्सिंग ट्यूटर ए एन एम एल एच वी का पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग छात्रों के स्टाई फंड में वृद्धि सहित अन्य मांगे शामिल।

कल 9.8.23 को गंगाशाहर सैटेलाइट चिकित्सालय के नर्सेज साथियों द्वारा धरना लगाया जायेगा।