संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया का स्वागत-अभिनंदन

Spread the love

संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया का स्वागत-अभिनंदन

बीकानेर। बीकानेर की नई संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया के रविवार को पदभार ग्रहण करने के बाद सोमवार को कुचीलपुरा युवा विकास समिति के द्वारा संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया का स्वागत-अभिनंदन किया गया। इस मौके पर कुचीलपुरा युवा विकास समिति के अध्यक्ष आरिफ हुसैन, सचिव अकबर गौरी, शौकत गौरी, लाला खान, सोहेल शरखेल, अकरम जोईया, मकसूद गौड़, शरीफ गौरी आदि सदस्यों ने बुके व मोमेंटों भेंट कर संभागीय आयुक्त का स्वागत-अभिनंदन किया।