स्व. फताराम परिहार की स्मृति में मुक्तिधाम में श्रमदान कर लगाए पौधे
बीकानेर। समाजसेवी स्व. फताराम परिहार की स्मृति में परिजनों द्वारा शनिवार को श्रीरामसर स्थित मुक्तिधाम में पौधारोपण व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम से जुड़े पन्नालाल मेघवाल ने बताया कि सर्व प्रथम जेसीबी की मदद से मुक्तिधाम में मिट्टी को समतल करवाकर झाडिय़ों को हटाया गया व श्रमदान कर मुक्तिधाम को साफ-सुथरा किया गया। इसके पश्चात परिहार के परिजनों व गणमान्यजनों ने मुक्तिधाम को हरा-भरा बनाने के लिये परिसर में विभिन्न प्रकार पौधे लगाये। इस मौके पर राजकुमार चंदन ने बताया कि समाजसेवी फताराम परिहार का 1 अगस्त को स्वर्गवास हो गया था। उनकी पुण्य स्मृति में परिजनों ने नवाचार करते हुए शनिवार को श्रीरामसर स्थित मुक्तिधाम में पौधारोपण व श्रमदान करने का निर्णय किया था। इस मौके पर पन्नालाल मेघवाल ने कहा स्मृति शेष परिजनों की याद में अगर हम कोई पौधा लगाते हैं तो वह हमें आजीवन उनकी याद दिलाता रहता है। पेड़-पौधों का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए मनुष्य को पौधे अवश्य लगाने चाहिए। पौधारोपण व श्रमदान कार्यक्रम में छोटूराम, पेमाराम, नत्थमल, लालचन्द परिहार, पन्नालाल मेघवाल, राजकुमार चंदन, ओमप्रकाश, सुधीरचंद, सूरजमल परिहार, छगनलाल, ओम जनागल, प्रमोद, दिलीप, द्विव्यांशु, पवन, मनीष, सिद्धार्थ, मंयक, लोकेश, भव्यांश, नवीन कुमार, शेराराम, भीखाराम बारुपाल, सोहनलाल मेघवाल, लिछुराम, नेमपाल चौहान, प्रकाश परिहार, डाँ सुनिल चंदन, जनक मेघवाल, रुपाराम, दिलीप सिंह, मूलचन्द, संजय कुमार, अनिल, तरूणा, सुनील आदि शामिल रहे।
स्व. फताराम परिहार की स्मृति में मुक्तिधाम में श्रमदान कर लगाए पौधे
