राजस्थान के 40 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

Spread the love

राजस्थान के 40 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

जयपुर। चुनावी साल राजस्थान के लिए सौगात लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अगस्त को राजस्थान के 40 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअलि कार्यक्रम के तहत शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़ेगे। जबकि इन रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर के 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें राजस्थान से जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, जैसलमेर, फालना, बांदीकुई, फालना, नारनौल, फालना, पाली मारवाड़, मावली समेत 40 स्टेशन शामिल किए गए हैं।

2 हजार करोड़ रुपए होंगे खर्च
इन 40 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों पर करीब 2 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके तहत इनमें यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। नए भवन, पार्किंग, फुट ओवरब्रिज, गेम जोन, फूड जोन समेत कई अन्य सुविधाएं विकसित होगी। खासबात है कि इसमें छोटे स्टेशन भी शामिल किए गए हैं। हालांकि जयपुर, गांधीनगर व जैसलमेर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है।