पीएम मोदी की सभा से वापस बीकानेर लौट रहे 3 जनों की सड़क हादसे में मौत

Spread the love

पीएम मोदी की सभा से वापस बीकानेर लौट रहे 3 जनों की सड़क हादसे में मौत

पिकअप का टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार से टकराई

सीकर। राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 मृतक पीएम मोदी की सभा में शामिल होकर बीकानेर के लूणकरणसर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार पहला हादसा रोलसाहबसर के पास ट्रोला व एसयूवी का हुआ। जिसमें एसयूवी सवार कैलाश पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल की मौत हो गई। जबकि फतेहपुर व मंडावा निवासी छह जने घायल हो गए। दूसरा हादसा अनोखी हट के पास हुआ। जहां मोदी की सभा से वापस बीकानेर लौट रही पिकअप टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई। हादसे में रफीक पुत्र रमजान व फारुख पुत्र इस्माइल के अलावा पिकअप चालक की मौत हो गई। जबकि तीन जने घायल हो गए। दोनों हादसों के मृतकों के पोस्टमार्टम के साथ पुलिस ने जांच की कवायद शुरू कर दी है।