विभिन्न मांगों को लेकर 27 अगस्त को जयपुर में हुंकार भरेगा मेघवंश समाज
जयपुर। मेघवंश समाज अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 27 अगस्त को जयपुर में हुंकार भरेगा। इसको लेकर 27 अगस्त 2023 को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर में मेघवंश समाज का राज्य स्तरीय मेघवंश जागृति महासम्मेलन – 2023 का आयोजन रखा गया है। इस महासम्मेलन का उद्देश्य समाज के विकास व समाज के छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में सहयोग हेतु आचार्य गरीब साहेब मेघवंश कल्याण बोर्ड का गठन करवाने। जातीय आतंकवाद के शिकार शहीद जितेन्द्र मेघवाल पाली व जातीय छुआ-छूत का शिकार शहीद इन्द्र मेघवाल सुराणा जालौर को कन्हैयालाल उदयपुर की आतंकवादियों द्वारा हत्या काण्ड में राज्य सरकार द्वारा दो सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए आर्थिक सहयोग दिये जाने की तर्ज पर मेघवंश समाज के दोनों पीडि़त परिवारों को भी सरकार द्वारा सहयोग व सरकारी नौकरी की पैरवी समाज की ताकत के आधार पर करने। सामाजिक असमानता के शिकार मेघवंश समाज को अपने अधिकारों के लिए संविधान सम्मत संघर्ष करके समाज हित के मुद्दों को समाज के समक्ष रखकर समाज के संख्या बल की ताकत से संगठित होकर सरकार के सामने रखने व प्रजातंत्र में संख्या बल के आधार पर मेघवंश समाज को राजनैतिक दृष्टि से मजबूत किस प्रकार किया जाये। मेघवंश समाज की सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आम मेघवंश समाज को अपनी ताकत दिखा कर राजनैतिक पार्टियों द्वारा मेघवंश समाज को जनसंख्या अनुपात में कम से कम 25 टिकट आरक्षित सीटों पर तथा 10 टिकट सामान्य सीटों पर विधानसभा में दिये जाने की मांग पुरजोर तरीके से संगठित होकर उठाई जाये व निजीकरण के कारण समाप्त हो रहे आरक्षण से सरकारी सेवा की धुमिल होती आशा को देखते हुए समाज को आर्थिक मजबूती के उपायों की ओर गौर फरमा कर स्व व्यापार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना है। उपरोक्त उद्देश्यों को मध्य नजर रखते हुए समाज के प्रबुद्धजनों ने समाज के लोगों से लाखों की तादाद में जयपुर पहुंचकर महासम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है।
